-Owaisi gets shock before West Bengal assembly elections- पश्चिम बंगाल में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत गरमाई हुई है. इस बार बंगाल के विधानसभा चुनाव में अपना राजनीति दम आजमाने के लिए ओवैसी की पार्टी AIMIM भी उतर चुकी है. एक तरफ जहां सभी राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने चुनाव प्रचार को लेकर तैयारियों में जुटी हुई है. वहीं दूसरी तरफ चुनाव से ठीक पहले ओवैसी की पार्टी को बड़ा झटका लगा है.
बता दें कि राज्य में एआईएमआईएम के कार्यवाहक अध्यक्ष एसके अब्दुल कलाम ने तृणमूल कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर ली है. एसके अब्दुल कलाम के साथ एआईएमआईएम के कई सदस्यों ने टीएमसी ज्वाइन कर ली है. कोलकाता में टीएमसी मुख्यालय में पार्टी में शामिल होने के बाद कलाम ने कहा कि पश्चिम बंगाल में कई वर्षों से शांति और अमन का माहौल है. उन्होंने “जहरीली हवा” को दूर रखने के पार्टी बदली है.
एसके अब्दुल कलाम ने कहा कि हमने देखा है कि पश्चिम बंगाल शांति का नजारा हुआ करता था. लेकिन देर से ही सही यहां की हवा जहरीली हो गई है और इसे ठीक करना है. इसीलिए मैंने तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने का फैसला किया. कलाम ने कहा कि AIMIM को पहले से पश्चिम बंगाल में प्रवेश करने की कोशिश करनी चाहिए थी. यह समय राज्य में पॉलिटिकल एंट्री के लिए ठीक नहीं है.
Kolkata: West Bengal’s acting AIMIM Chief SK Abdul Kalam joins Trinamool Congress (TMC) along with several other members of AIMIM, ahead of Assembly Elections in the state. pic.twitter.com/yWrlNtvN64
— ANI (@ANI) January 9, 2021
आपको बता दें कि ओवैसी पिछले रविवार ही पश्चिम बंगाल पहुंचे थे. उन्होंने यहा प्रमुख मुस्लिम नेता अब्बास सिद्दिकी से मुलाकात कर राज्य की राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की थी. खास बात है कि राज्य में 100-110 सीटों पर मुस्लिम वोटर निर्णायक स्थिति में हैं. ऐसे में AIMIM के यहां चुनाव लड़ने का सीधा नुकसान ममता बनर्जी की पार्टी को हो सकता है.-Owaisi gets shock before West Bengal assembly elections-
मध्य प्रदेश: कोविड-19 वैक्सीन से वॉलंटियर की संदिग्ध मौत, परिजनों ने वैक्सीन पर उठाए सवाल
ये भी पढ़ें - अन्नदाता की शहादत से नहीं, ट्रैक्टर रैली से शर्मिंदा हुई मोदी सरकार: राहुल गांधी