-Abhinav Shukla seen again in Bigg Boss 14- टेलीविजन का बहुचर्चित शो बिग बॉस सीजन 14 अब अपने फिनाले वीक में पहुंच चुका है, दर्शकों को अब फिनाले का बेसब्री से इंतजार है. वहीं इस बीच यानी फिनाले वीक में बिग बॉस घर के सदस्यों को अपने प्यार यानी लव पार्टनर के साथ वेलेंटाइन सेलिब्रेट करने का भी मौका दे रहे हैं. हाल ही में सामने आए एक वीडियो में देखा गया कि बिग बॉस 14 से बेघर हो चुके एक्टर अभिनव शुक्ला ने एक बार फिर से अपनी पत्नी रुबीना दिलैक के लिए घर में एंट्री ली है. अभिनव को देखने के बाद रुबीना की खुशी का ठिकाना नहीं है.
टास्क के चलते अभिनव शुक्ला हुए थे शो से बाहर
गौरतलब है कि ट्रॉफी के बेहद करीब पहुंचने के बाद बिग बॉस द्वारा दिए गए एक टास्क के चलते अभिनव शुक्ला को शो से बाहर होना पड़ा था. रुबीना और अभिनव की जोड़ी टूटने से उनके फैंस को भी बड़ा झटका लगा. हालांकि रुबीना दिलैक इस समय बिग बॉस 14 के ट्रॉफी की प्रबल दावेदार दिख रही हैं, वह शो के अन्य सदस्यों को कड़ी टक्कर दे रही हैं. इस बीच फिलाने से ठीक पहले बिग बॉस ने रुबीना को एक प्यारा सा सरप्राइज दिया.
बिग बॉस हाउस में फिर हुई अभिनव की एंट्री
दरअसल, बिग बॉस 14 का एक क्लिप सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें रुबीना दिलैक और अली गोनी एक साथ नजर आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि रुबीना और अभिनव रोमांटिक डेट इंजॉय कर रहे हैं, जिसे बिग बॉस हाउस में ही आयोजित किया गया है. इस दौरान अभिनव शुक्ला, रुबीना से पूछते हैं कि क्या वो दोबारा शादी करेंगी? ये सवाल सुनकर रुबीना भी चौंक जाती हैं.
View this post on Instagram
एक-दूसरे से किए कई वादे
इस वीडियो में रुबीना और अभिनव एक-दूसरे से कई कसमें-वादे भी करते नजर आ रहे हैं. हालांकि दोनों के बीच शीशे की एक दीवार है जिसे वह पार नहीं कर सकते. अभिनव, रुबीना से कहते हैं कि बिग बॉस ने हमारी बहुत मदद की, हम दोनों अब पहले से कहीं ज्यादा स्ट्रॉन्ग हो गए है. वायरल हो रहे इस वीडियो में घर के कई अन्य सदस्य भी अपने लव पार्टनर को याद कर रोमांटिक अंदाज में दिखाई दे रहे हैं.-Abhinav Shukla seen again in Bigg Boss 14-
अठावले ने दी राहुल गांधी को शादी करने की सलाह, बोले- हम दो हमारे दो तभी होगा जब..